नन्दामहोत्सव में होगी झोड़ा गायन प्रतियोगिता

0
207

अल्मोड़ा (संवाददाता): मां नंदादेवी मंदिर व नंदा गीता भवन कमेटी की बैठक में आगामी नंदादेवी महोत्सव के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बताया गया कि झोड़ा गायन में 9 महिला दल तथा सांस्कृतिक जुलूस में 12 महिला दल प्रतिभाग करेंगी। झोड़ा प्रतियोगिता कमेटी द्वारा निर्धारित थीम के आधार पर होगी। जिनके विषयों में कृष्ण जन्माष्टमी, हरेला, कुमाऊंनी बरात, देवीधुरा की बग्वाल, भिटौली, नंदादेवी मेला, कुमाऊंनी जागर, घुघुती त्यार, होली, हुड़की बौल व अल्मोडा की रामलीला को शामिल किया गया है। बैठक में तय हुआ कि इस बार कदली वृक्ष धार की तूनी स्थित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र करगेती की भूमि से लाया जाएगा। 27 अगस्त को कदली वृक्ष आमंत्रण के लिए श्रद्धालुओं का दल वहां जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता मनोज वर्मा व संचालन मनोज सनवाल व तारा चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कमेटी के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY