स्वतंत्रता दिवस पर गैरहाजिर अफसरों से मुख्यमंत्री ने मांगा स्पष्टीकरण

0
82

 

 

 

देहरादून। संवाददाता। देश को कितने मुश्किलों से आजादी मिली थी। शायद इसका अंदाजा राज्य के अफसरों को नहीं है। तभी तो उन्होंने इस अवसर पर घर पर ही हरना मुनासिफ समझा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा हैं।

स्वतंत्रता दिवस के समारोह में हिस्सा लेने के बजाये समारोह से कन्नी काटने वाले सरकारी कर्मचारी और अधिकारीयों पर कड़ा एक्शन लेने के मूड में राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार दिख रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये हैं कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से बिना किसी पूर्व सूचना और ठोस वजह के मुंह चुराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाए ताकि आगे से कोई भी आधिकारी और सरकारी कर्मचारी इतने बड़े समारोह को हल्के में न ले।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जिलाधिकारियों को भी जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व समारोह में भाग न लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेकर 24 घंटे में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY