सेना की भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन; देहरादून में 5 से 12 अक्तूबर तक होगी भर्ती

0
271
  • भर्ती के लिए अब आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर है
  • देहरादून के महिंद्रा ग्राउंड में पांच से 12 अक्तूबर तक सेना भर्ती रैली होगी
  • रैली में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार और देहरादून के युवा भाग ले सकते हैं

देहरादून(संवाददाता): सेना में भर्ती के इच्छुक युवक भर्ती के लिए अब आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर है. उसके बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

दून में सेना भर्ती के लिए यह प्रक्रिया चल रही है. यहां के महिंद्रा ग्राउंड में पांच से 12 अक्तूबर तक सेना भर्ती रैली होगी. इस रैली में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार और देहरादून के युवा भाग ले सकते हैं. रैली में सोल्जर जीडी पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु एक अक्तूबर 2017 को 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उत्तराखंड के युवाओं के लिए सोल्जर जीडी भर्ती में इस साल हाईट 166 सेमी से घटाकर 163 सेमी कर दी गई है। अब इतनी हाईट वाले युवा भी इस भर्ती रैली के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY