गुजरात निवासी इंजीनियरिंग का छात्र दून में मिला

0
84

देहरादून। संवाददाता।

गुजरात निवासी मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र शिरडी से चार दिन पहले लापता हो गया था। जो बुधवार को देहरादून रेलवे स्टेशन से बरामद हो गया। रेलवे पुलिस ने महाराष्ट्र की अहमदनगर पुलिस से संपर्क कर छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया।

राजकीय रेलवे पुलिस के मुताबिक बुधवार को रेलवे स्टेशन पर एक युवक घूमता मिला, संदेह होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई। एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि युवक ने अपना नाम शशांक (22) पुत्र धनराज निवासी गणेशपुरी जगदीश्वर रोड जिला भुज (गुजरात) बताया।

युवक ने बताया कि वह परिवार के साथ शिरडी दर्शन करने गया था। वहां मंदिर से दर्शन कर परिवार के साथ बाहर निकलने के बाद बिछड़ गया था। एसओ जीआरपी ने बताया कि हालांकि परिवार से बिछड़ने के बारे में वह सटीक जानकारी नहीं दे पाया।

मामले में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी थाने की पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि उनके यहां 20 अगस्त को शशांक की गुमशुदगी दर्ज है। शशांक के पिता धनराज गुजरात में एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं, जबकि शशांक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। शशांक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY