पैर में दर्द के कारण हरदा सीएमआई में भर्ती; ‘उत्तराखंड रिपोर्ट’ शीघ्र स्वस्थ होने की कमाना करता है

0
117
  • पूर्व सीएम को 24 से 48 घंटे तक के लिए ऑबजर्वेशन में रखा गया
  • डॉक्टरों का कहना है कि अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचता है तो खतरा बढ़ जाता है
  • इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस 

देहरादून(संवाददाता): उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत(हरदा) को पैर में हो रहे असहनीय दर्द होने के कारण आज देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम को देख रहे डाक्टर के अनुसार उनके पांव में ब्लड क्लोटिंग होने से दर्द हो रहा था जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हरीश रावत के पैर में बहुत तेज दर्द हो रहा था।

पूर्व सीएम हरीश रावत को सीएमआई अस्पताल में  24 से 48 घंटे तक के लिए पूर्व सीएम को ऑबजर्वेशन में रखा गया है।  डॉक्टरों का कहना है कि अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचती है तो खतरा बढ़ सकता है। इसलिए उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। आपको बता दें कि मेडिकल साइंस में इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस कहा जाता है। कमल रावत के अनुसार पूर्व सीएम को कई दिनों से तकलीक हो रही थी। मंगलवार को दर्द बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।

LEAVE A REPLY