20000 का इनामी बदमाश गुनाहों का बादशाह आज उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढा

0
308

उत्तराखंड उधम सिंह नगर से फरार ट्रिपल मर्डर, फिरौती और अपहरण का मुख्य आरोपी केडी गैंग और उत्तराखंड एस टी एफ के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है एस टी एफ़ के साथ हुई मुठभेड़ में एक गोली के डी उर्फ़ कुलदीप सिंह को लगी और वह कार से फरार हुआ एटीएस द्वारा उसका पीछा किया गया वही मौका पाकर बदमाश केड़ी और उसका गैंग गन्ने के खेतों में जा छिपे हैं जिनकी लगातार तलाश की जा रही है ।।

20000 का इनामी बदमाश गुनाहों का बादशाह आज उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ सकता है केडि उर्फ कुलदीप सिंह के गुनाहों की लंबी चौड़ी फ़ेहरिस्त है —

साल 2005 — गैंग के 04 सदस्यों के साथ मिलकर खटीमा में अपहरण को अंजाम दिया

साल 2012—- उधमसिंहनगर के काशीपुर में तीन लोगों को मौत के घाट उतारा

साल 2020 —अपनी कार से चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने का प्रयास

इसके अलावा भी के डी पर काशीपुर बाजपुर में दर्जनों मुकदमे दर्ज है ।।

उधमसिंहनगर के जाने माने बदमाश के डी और पुलिस के बीच लगातार फायरिंग जारी है दरअसल पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में एसटीएफ द्वारा लगातार उत्तराखंड के जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश मुस्तैदी के साथ की जा रही है एसटीएफ को सूचना मिली कि 2012 का ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी पैरोल के बाद फरार चल रहा है और आज साथियों के साथ उधम सिंह नगर की तरफ जा रहा है सूचना पर एसटीएफ व उधम सिंह नगर की पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग के दाग दिए जवाबी कार्यवाही में एक गोली पेशावर बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ के डी को जा लगी घायल बदमाश और उसका गैंग अंधेरा होने के कारण गन्ने के खेतों में छुप गए है
मिली जानकारी के मुताबिक एस टी एफ और बीजनोर कि लोकल पुलिस की कॉम्बिंग लगातार जारी है और बदमाशो को दबोचने के लिए लगातार गन्ने के खेतों के चारो और पुलिस लगातार सर्च कर रही है उत्तराखण्ड एस टी एफ के साथ बिजनौर के आला अधिकारी भी मौके पर हैं और एसटीएफ की लोकल पुलिस के साथ लगातार कॉम्बिंग जारी है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गैंग की यह आखिरी रात भी साबित हो सकती है।

LEAVE A REPLY