शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 28 शिक्षकों को मिला ‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड’(राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार)

0
167
  • वर्ष 2015 में राज्यपाल द्वारा ‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड’ की शुरुआत की गई
  • शिक्षकों को 10-10 हजार रुपये की धन राशि 
  • महात्मा गांधी की ‘माई एक्सपेरीमेंट विद ट्रूथ’,
  • प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’
  • पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस.राधाकृष्णन की ‘लीविंग विद द परपज’
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के संकलन ‘मन की बात’

देहरादून(संवाददाता)

शिक्षक दिवस के अवसर पर आज यहाँ राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को ‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड’ ( राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार) से सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रत्येक जिले से चयनित माध्यमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के एक-एक शिक्षक. जबकि संस्कृत शिक्षा के लिए राज्य स्तर पर चयनित दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

कुल 28 शिक्षकों को शिक्षा में नवाचार, नामांकन, बेहतर परीक्षा परिणाम, सामाजिक कार्यों, विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता आदि में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए शिक्षकों को 10-10 हजार रुपये की राशि के साथ ही राज्यपाल की ओर से चार-चार पुस्तकें भी भेंट की गईं. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के संकलन ‘मन की बात’, महात्मा गांधी की ‘माई एक्सपेरीमेंट विद ट्रूथ’, प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस.राधाकृष्णन की ‘लीविंग विद द परपज’ पुस्तकें भेंट की गईं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के बेहतरीन काम को सार्वजनिक मान्यता देने व अन्य शिक्षकों को प्रेरणा मिल सके, इस उद्देश्य से वर्ष 2015 में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल द्वारा ‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड’ की शुरुआत की गई. इस वर्ष से संस्कृत शिक्षा के भी दो शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की शुरुआत की गई है.

‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड’ से ये शिक्षक हुए सम्मानित 

प्राथमिक शिक्षक : विनीता खाती (राउप्रावि गाड़ी ताड़ीखेत-अल्मोड़ा), सुरेश चंद्र सती (राजूहा पिंगलो-बागेश्वर), सरला चौहान (राप्रावि, कुहेड़-चमोली), खड़क सिंह बोरा (प्रअ, राआप्रावि गागर-चंपावत), प्रीति शर्मा (राप्रावि चोई बस्ती सहसपुर-देहरादून), डॉ. शिवा अग्रवाल (प्रावि टांटवाला-हरिद्वार), महेंद्र सिंह सैनी (राआउप्रावि पापड़ी रामनगर-नैनीताल), नीलम जोशी (राप्रावि बैजरो-पौड़ी गढ़वाल), चंद्रशेखर शर्मा (राआप्रावि मानले-पिथौरागढ़) श्यामलाल भारती (राउप्रावि कोटी मदोला-रुद्रप्रयाग), उत्तम सिंह राणा (राउप्रावि उलाणा कीर्तिनगर-टिहरी), रोशनी (राकउप्रावि खरवा-उत्तरकाशी), पार्वती जोशी (राकउप्रावि उमरुखुर्द खटीमा-यूएसनगर)।

माध्यमिक माध्यमिक : शंकर दत्त भट्ट (राआइंका हवालबाग-अल्मोड़ा), दया रावत (जीजीआईसी, पाए-बागेश्वर), गजेंद्र सिंह बिष्ट (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसेँण-चमोली), सामाश्रवा आर्य (जीआईसी सिप्टी-चंपावत), अनीता नेगी जीजीआईसी राजपुर रोड-देहरादून), अनिल कुमार पांडेय (प्रधानाध्यापक राउमावि, पीतपुर-हरिद्वार), त्रिलोचन उपाध्याय (प्रधानाचार्य, जीआईसी अमिया- नैनीताल), अखिलेश चंद चमोला (जीआईसी सुमाड़ी-पौड़ी गढ़वाल), राजेंद्री कन्याल (जीआईसी, नारायणनगर- पिथौरागढ़), आशा बंगवाल (राकबाउमावि ऊखीमठ-रुद्रप्रयाग), उषा मेहरा (जीजीआईसी थत्यूड़, जौनपुर-टिहरी), मदनलाल (जीआईसी क्वां, एटहाली- उत्तरकाशी), तजमुल हसल (जीआईसी महुवाडाबरा-यूएसनगर)।

LEAVE A REPLY