देहरादून। संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत चंदर नगर स्थित स्टेट काॅलेज आॅफ नर्सिंग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान किया।
कर्मचारियों ने आस-पास फैले कूड़े के ढ़ेर, सूखे पत्ते, पाॅलीबैग आदि को साफ किया। इस दौरान विनोद बिष्ट ने कहा कि स्वच्छता ही मनुष्य जीवन के विकास की पहली सीढ़ी है। स्थिति चाहे जैसी भी हो हमें स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए। स्वच्छता में ही देवी-देवताओं का वास होता है। साथ ही पर्यावरण के दृष्टिगत स्वच्छता आवश्यक है। इस मौके पर राजकुमार श्रीवास्तव, मयंक जैमिनी, कमलेश दीक्षित, बिजया मोहन्ता, हरीश ममगाई, हरीश कंडवाल, सुनील नेगी, नीलम, मंजू, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।