संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार द्वारा लिखित दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

0
90
  • पुस्तकों का लोकार्पण उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय तथा राज्यमंत्री प्रधानमन्त्री कार्यालय, डा जितेन्द्र कुमार ने किया. कार्यक्रम की  अध्यक्षता राज्य सभा सांसद डा सुब्रमण्यम स्वामी ने की.
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे हिमांचल प्रदेश केन्द्रीय विश्व विद्यालय के कुलपति डा कुलदीप अग्निहोत्री.
  • पुस्तक में उन प्रश्नों के उत्तर तलासने की कोशिश की गई है, जो पिछले आठ सौ सालों के इतिहास में पैदा हुए हैं
  • दिग्भ्रमित उत्तरों के कारण भारत का सांस्कृतिक परिदृश्य धुंधला गया तथा आमजन दिग्भ्रमित हो गया

नई दिल्ली (विश्व संवाद केंद्र): दिल्ली में विष्णु दिगम्बर मार्ग स्थित हिन्दी भवन सभागार में प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्रेश कुमार की प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों ‘’यक्ष प्रश्नों के उत्तर’’ तथा ‘’जम्मू-कश्मीर से साक्षात्कार’’ का विमोचन किया गया. पुस्तकों का लोकार्पण उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय तथा राज्यमंत्री प्रधानमन्त्री कार्यालय, डा जितेन्द्र कुमार ने किया. कार्यक्रम की  अध्यक्षता राज्य सभा सांसद डा सुब्रमण्यम स्वामी ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे हिमांचल प्रदेश केन्द्रीय विश्व विद्यालय के कुलपति डा कुलदीप अग्निहोत्री.

इस अवसर बोलते हुए श्री इन्द्रेश ने कहा, इस पुस्तक में उन प्रश्नों के उत्तर तलासने की कोशिश की गई है, जो पिछले आठ सौ सालों के इतिहास में पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा ये प्रश्न प्रेतात्माओं की तरह घूम रहे हैं. इन प्रश्नों का सही उत्तर न दे पाने के कारण ही देश का विभाजन हुआ और देश में आज भी अलगाववादी स्वर उठ रहे हैं. उन्होंने कहा भारत इन प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है लिकिन संकुचित राजनीति के कारण जानबूझ कर ये प्रश्न लटकाए गए अथवा इनका गलत उत्तर देने का प्रयास किया गया. इस का दुष्परिणाम देश आज भुगत रहा है.

श्री इन्द्रेश ने कहा, ऐसे दिग्भ्रमित उत्तरों के कारण भारत का सांस्कृतिक परिदृश्य धुंधला गया तथा आमजन दिग्भ्रमित हो गया.इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा सुब्रमण्यम स्वामी, डा जितेन्द्र कुमार एवं मुख्य अतिथि डा कुलदीप अग्निहोत्री ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धीजीवी वर्ग ने भाग लिया.

 

LEAVE A REPLY