देहरादून। संवाददाता। द दून गर्ल्स स्कूल में वार्षिक खेल दिवस में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सुमेर सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद जरूरी हो गया है। इससे बच्चों में शारीरिक व मानसिक फूर्ती बनी रहती है।
अंडर-8 की 50 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में अनन्या और बालक वर्ग में कार्तिक साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकी 50 मीटर अंडर-10 के बालक वर्ग में आदर्श राय और बालिका वर्ग में लक्षिका ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर अंडर-10 बालक वर्ग में रूद्राक्ष साहू प्रथम रहे। अंडर-12 सौ मीटर बालिका वर्ग में ताशी और बालक वर्ग में वेदांत प्रथम रहे। वहीं शॉटपुट में अंडर-12 बालिका वर्ग में वैष्ण्वी साहू और अंडर-14 में कलसंग खंडो ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक इंदिरा गोस्वामी सहित स्कूल प्रबंधन के लोग मौजूद रहे।