भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज और कल देहरादून में; नहीं रुके रास्ते में; स्वागत करने को सड़क जाम करने वाले मायूस

0
132

अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे. राजपुर रोड स्थित मधुवन होटल में अमित शाह ने दीप जलाकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों, कोर ग्रुप, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्ष व महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, सहकारी बैंक अध्यक्ष, मेयर और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का शुभारंभ किया.

देहरादून (संवाददाता): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे. राजपुर रोड स्थित मधुवन होटल में अमित शाह ने दीप जलाकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों, कोर ग्रुप, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्ष व महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, सहकारी बैंक अध्यक्ष, मेयर और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का शुभारंभ किया.

उत्तराखंड में बड़े बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है.  उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.अनिल जैन, सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, विभाग व प्रकल्प समन्वयक अरविंद मेनन, आइटी सेल के संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी भी  उनके साथ आए.  प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू पहले ही यहां पहुंच चुके हैं.  इससे पहले अमित शाह सुबह करीब 9:30 बजे विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे.

यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा, मंत्री सतपाल महाराज समेत कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.  यहां से उनका काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया.  यहां से सीधे उनका काफिला देहरादून के मधुवन होटल पहुंचा.  यहां पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे. शाह कल रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

 नहीं रुके रास्ते में; स्वागत करने को सड़क जाम करने वाले मायूस

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर होटल तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा थी.  डोईवाला, रिस्पना पुल, आराघर, सर्वे चौक, दिलाराम चौक पर छोटे-छोटे मंच भी बनाए गए थे.  यहां कार्यकर्ता बैनर-झंडे लेकर स्वागत करने पहुंचे थ. लेकिन शाह कहीं नहीं रुके. शाह के स्वागत के लिए जॉलीग्रांट से डोईवाला के बीच सैकड़ों कार्यकर्ता खड़े थे.  मगर, राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला सीधे देहरादून के लिए बढ़ गया. डोईवाला चौराहे के पास भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े थे मगर, यहां भी राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को वाहन के अंदर से ही हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ गए.

 

LEAVE A REPLY