मुकेश का चैथी बार पुलिस ओलंपिक गेम्स के लिए चयन

0
93


देहरादून। संवाददाता। देवभूमि के अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर मुकेश पाल चैथी बार वर्ल्ड पुलिस ओलंपिक गेम्स में भारत को प्रतिनिधित्व करेंगे। अगस्त में चीन में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई करने वाले वे एकमात्र भारतीय वेटलिफ्टर हैं।

मुकेश पाल वर्तमान में हल्द्वानी स्थित सीबीसीआईडी सेल में एसआई के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही वे ऑल इंडिया पुलिस बॉडी बिल्डिंग के चीफ कोच भी हैं। मुकेश पाल 2013 में आयरलैंड व 2015 में यूएसए में हुए में वर्ल्ड पुलिस ओलंपिक गेम्स में रजत पदक जीत चुके हैं।

जबकि 2017 में कैलिफोर्निया में आयोजित वर्ल्ड पुलिस ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं। इन सबके अलावा उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड खेल रत्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। हिन्दुस्तान से खास बातचीत में मुकेश ने बताया कि वर्तमान में वह पुलिस विभाग की ओर से खेलते हैं। विश्व पुलिस ओलंपिक खेलों में 100 से अधिक देशों के करीब 40 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY