डीएलएड प्रशिक्षुओं का धरना तीसरे दिन भी जारी

0
471


देहरादून। उत्तराखंड सरकार के राजकीय शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन का विरोध कर रहे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से प्रदेशभर के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने तीसरे दिन भी धरने को जारी रखा। कहा कि जब तक शिक्षा सचिव से सकारात्मक वार्ता नहीं होती, धरना जारी रखेंगे। शुक्रवार को विभिन्न जिलों से डायट प्रशिक्षुओं ने शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से प्रशिक्षुओं ने वार्ता की, लेकिन संतुष्ट नजर नहीं आए।

इसके बाद चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के यमुना कालोनी आवास पर मिला। जिसमें मंत्री ने उनकी बात सीएम तक पहुंचने का आश्वासन दिया। कहा कि डीएलएड तीसरे सेमेस्टर का प्रशिक्षण 16 जनवरी से प्रस्तावित था, पर उनके आंदोलन को खत्म करने के लिए विभाग ने अब सात जनवरी से प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY