सुविधांए नहीं मिलने पर राज्य आंदोलनकारियों में रोष

0
750


देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर अपने प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के बाद एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष नंदा वल्लभ पांडेय ने की।

उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक शहीद स्थल पर उनका आंदोलन जारी रहेगा। पांडेय ने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सब्र का अधिक इम्तहान न ले। यदि आंदोलनकारियों को चिह्नीकरण का लाभ और दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान नहीं किया जाता है तो वह मजबूरन आंदोलन तेज करने को बाध्य हो जाएंगे। इस अवसर पर सुशीला नेगी, दीपा नेगी, डिंपल शर्मा, संगीता थपलियाल, कमला नेगी, बुंदरी रावत, मंजूला बिष्ट, पुष्पा मैठाणी, सिंपल रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY