ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस की ओर से ’नववर्ष अभिनंदन का आयोजन

0
115

देहरादून। संवाददाता। ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस की ओर से सोमवार को ’नववर्ष अभिनंदन कार्यक्रम्य का आयोजन किया गया। जिसमें सदाबहार गीतों की प्रस्तुति का सभी ने आंनद उठाया।

सुभाष रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष अरुणा चावला ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देकर की। उन्होंने कहा कि नए साल का आगमन गीत-संगीत के कार्यक्रम से किया जा रहा है, जिससे सकारात्म ऊर्जा का प्रवाह हो सके।

कलाकार दीपक कपरवान ने मोहम्मद रफी के गीत मन तड़पत हरि दर्शन को, तू गंगा की मौज, तेरी आंखों के सिवा, चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे, ऐ वतन ऐ वतन, मेरा रंग दे बसंती चोला आदि गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार कुलबीर चन्नी ने ऐ दिल मुझे बता दे, तू माने या न माने दिलदारा, दमादम मस्त कलंदर गीतों पर सबको खूब झूमाया। समीर मुखर्जी ने सुनो न संगेमरमर, शिखा भट्टाचार्य ने दिल हुम हुम करे गीत गाकर खूब प्रशंसा बटोरी। संस्था की सदस्यों ने सुदंर कविताएं पढ़कर सुनाईं।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था की सदस्यों संध्या जोशी, अर्चना सिंघल, प्रभा सलूजा, अनिता गुप्ता, मंजू श्रीवास्तव, रेनू भटनागर, पूनम गर्ग को सम्मानित किया गया। इस दौरान जनक गुलाटी, सुङ्क्षरदर कालरा, शैल ढ़ींगरा, मोहिनी हरनाल, श्वेता राय तलवार, मंजू हरनाल, मधु मारवाह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY