स्टिंग प्रकरण में आयुष पंडित से ईडी ने की घंटों पूछताछ

0
237

उमेश शर्मा पर ईडी का शिकंजा मनीलांडरिंग का मुकदमा दर्ज


देहरादून। संवाददाता। स्टिंग प्रकरण में चैनल के सीईओं उमेश जे शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आयुष पंडित से ईडी ने घंटों पूछताछ की। इससे पहले उनकी गहनता से तालासी ली गई। बता दे कि ईडी आयुष से पूछताछ के लिए पहले भी दो समन भेज चुकी थी। व्यस्तता के चलते वो तीसरे समन पर ईडी के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। वहीं ये बात भी सामने आई है कि आयुष पंडित से पूछताछ के बाद अब ईडी के अधिकारी समाचार प्लस न्यूज चैनल के दिल्ली व दून कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकते हैं। जिससें कुछ अन्य पहलू भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है। ईडी की ओर से उमेश पर मनीलांडरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुख्ता सूत्रों के मानें तो आयुष पंडित से पूछताछ के लिए ईडी ने तीन बार समन भेजे थे। जिसके बाद वह सोमवार को दून पहुंचे। जिसके तहत ईडी के अधिकारियों ने उनसे सुबह 11 बजे से शाम.6 बजे तक पूछताछ की। जबकी मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक पूछताछ की गई। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने आयुष पंडित से मिशन स्टिंग के तहत कई सवाल घुमा.फिरा कर पूछे। घंटों के सवाल.जवाब के बाद अब ईडी दिल्ली व दून के कर्मचारियों से भी पूछताछ के मूड में दिख रही हैं। जिससें मामलें में कुछ नया मोड़ आ सकता है। वहीं अब ईडी ने उमेश शर्मा पर मनीलांडरिंग का केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY