जगन्नाथ यात्रा के दौरान भक्तों के सैलाब में डूबी में द्रोणनगरी

0
87


देहरादून। संवाददाता। श्री श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान पूरी द्रोणनगरी राधाकृष्ण के भक्ति रस में डुबकी लगाती नजर आयी। बैंडबाजों की धुनो पर नाचते गात श्रद्धालुओं के बीच भगवान जगन्नाथ आज रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं के दर्शानार्थ हेतू द्रोणनगरी की सड़कों पर निकले।

जगन्नाथ मन्दिर सेवा समिति द्वारा आज हर साल की तरह द्रोण नगरी में 19वीं भव्य भगवान जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया गया। तय कार्यक्रम के अनुरूप 11.30 बजे यह रथ यात्रा स्थानीय परेड मैदान से शुरू हुई जो ओरियंट चौक होती हुई घंटाघर पहुंची। यहां से यह यात्रा पल्टन बाजार से होती हुई धामावाला रोड, दर्शनी गेट, गांधी रोड, प्रिंस चौक होकर हरिद्वार रोड से कृष्णा वैडिंग प्वांइट जाकर समाप्त हुई।

यात्रा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी खींच कर किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।रथ यात्रा के आगे शुभ कलश लिये महिलाएं चल रही थी जिन्होने एक रंग के परिधान पहने हुए थे। रथ यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भक्त व श्रद्धालू नाचते गाते नजर आये। मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस दौरान भक्तों को प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गयी थी। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भगवान जगन्नाथ के दर्शनों के लिए उमड़ी। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा की सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये थे। यात्रा के दौरान कई सड़कों पर रूट डायवर्ट किये गये जिससे आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।

LEAVE A REPLY