सेना के सशस्त्रों को करीब से जाना आम लोगों ने

0
78


देहरादून। संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा आज अपनी सेनाओें को जाने’ विषय के आधार पर गढ़ी कैंट स्थित जसंवत सिंह प्रांगण में एक मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला 18 व 19 जनवरी को दो दिन चलेगा। मेले का उद्देश्य युवाओं तक पहुंच बनाना व जनसमूह में देशभक्ति की भावना को गहरा करना है।

लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने व युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में मेजर जनरल भाष्कर कलिता व वाई.एस.एम जनरल आफिसर कमांडिग, उत्तराखण्ड सब एरिया द्वारा आज सेना दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह के तहत ट्टअपनी सेनाओं को जाने’ मेले का उद्घाटन जसवंत सिंह प्रांगण गढी कैंट में किया गया। इस अवसर पर बच्चो व युवाओं के लिए सैन्य हथियारों और उपकरणों का एक प्रभावशाली प्रदर्शन व सेना में शामिल होने के लिए अपेक्षित जानकारियां प्रदान करने के लिए विशेष कांउटर स्थापित किये गये है। इसके अलावा मेंले में सेवानिवृत सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। मेले में पाइप बैंड प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शोभा बढाई है। मेले में युद्ध सम्बन्धी फिल्में भी प्रदर्शित की जा रही है।

LEAVE A REPLY