वृक्ष मानव विशेश्रवर दत्त सकलानी का निधन

0
322


नई टिहरी। संवाददाता। वृक्षमानव विशेश्वर दत्त सकलानी के 97 वें वर्ष में निधन से पर्यावरण मिशन को गहरा आघात पहुंचा है।
महान स्वतंत्रता सेनानी नागेन्द्र दत्त सकलानी के अनुज विशेश्वर दत्त सकलानी का जन्म टिहरी जनपद के सकलाना इलाके के पुजार गांव में हुआ था व निधन भी यहीं हुआ। बताया जाता है कि वृक्षमानव के नाम से विख्यात विशेश्वर दत्त सकलानी ने 50 लाख पेड़ लगाकर इस पूरी घाटी को हरित वन से आच्छादित कर दिया था।

वर्ष 2004 में वन विभाग द्वारा किये गये आकलन से इन 50 लाख पेड़ों की वन सम्पदा 4.50 हजार करोड़ आंकी गयी थी जो कि 1200 हेक्टेयर में है। विशेश्वर दत्त सकलानी के पर्यावरण के प्रति इस सराहनीय योगदान से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी उन्हे सम्मानित किया था। इस वन ऋषि के निधन से टिहरी जनपद में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY