अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा मुस्तैद

0
65


देहरादून। संवाददाता। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान अमित शाह राजधानी देहरादून में पार्टी के त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर उत्तराखंड बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और इसको लेकर तमाम बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, पूर्व सीएम सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, लोकसभा टिहरी और हरिद्वार के संयोजक, दोनों लोकसभा के सीटों के विधायक, प्रभारी और विस्तारक मौजूद रहे। इस बैठक में 2 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।देहरादून में अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। 2 फरवरी को देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन को अमित शाह संबोधित करेंगे। देहरादून के परेड मैदान में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 17 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY