15 पेटी देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, चोरी में 8 चढ़े हत्थे

0
152


ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने 15 पेटी देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया है। वहीं, रायवाला पुलिस ने गार्टर चुरा कर ले जा रहे आठ शातिरों को गिरफ्तार किया।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस तहसील चैक के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक टाटा इंडिगो (डीएल 3सी-एक्स- 5145) को जब पुलिस ने रोका तो उसके अंदर भारी मात्रा में देसी शराब की पेटियां शराब जाफरान बरामद हुई।

पूछताछ में वाहन में सवार दो लोगों ने अपने नाम संजय पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम ढाणी डुलेट थाना मुना, तहसील व जिला हिसार हरियाणा और राजकुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम छोली, पोस्ट व थाना बिलासपुर, जिला यमुनानगर हरियाणा बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है।

लोहे की प्लेट व गार्टर चुराकर ले जा रहे आठ गिरफ्तार

लालतप्पड़ जाखन नदी स्थित ऐरा कंपनी के प्लॉट से लाखों रुपये की प्लेटें व लोहे के गाटर चुराकर ले जा रहे आठ लोगों को पुलिस ने दो लोडर वाहन सहित गिरफ्तार किया है।

लालतप्पड चैकी इंचार्ज भुवन पुजारी ने बताया की रात को गश्त के दौरान मुख्य हाईवे किनारे ऐरा कंपनी के प्लॉट में रखे लोहे के गार्डर, प्लेटें इत्यादि सामान को चोरी कर ले जाते हुए कुछ लोगों देखा। पुलिस ने घेराबंदी कर आठ लोगों को दबोच लिया जबकि दो फरार हो गए।

चैकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए लोगों में पिंकी पुत्र पदम सिंह, पंकज पुत्र दीप सिंह, रवि पुत्र विक्रम सिंह, सुमित पुत्र सोमपाल, राहुल पुत्र रणजीत सिंह, भुककनपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार, चालक जॉनी कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी अलीपुर बहादराबाद जिला हरिद्वार, व अजय कुमार पुत्र शेर सिंह सिकंदरपुर थाना खानपुर हरिद्वार निवासी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक लोडर का चालक अनिल पुत्र महावीर व उसका भाई सुशील सलेमपुर बहादराबाद हरिद्वार निवासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपितों से चोरी का माल बरामद कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY