उत्तराखंड की महिलांए मतदाता बनने में पीछे

0
95


देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग 31 जनवरी को मतदाता सूची जारी करने जा रहा है। इसके लिए आयोग ने मतदाता सूची का विवरण तैयार कर लिया है। इसके अनुसार, उत्तराखंड में कुल 76,28,526 मतदाता हैं, जिसमें 39 लाख पुरुष और 36 लाख महिलाएं शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के लिए चिंता जनक बात यह है कि मतदाता सूची में जैंडर गैप जनसंख्या के अनुपात से काफी ज्यादा है। मसलन 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में प्रति एक हजार पुरुषों पर 963 महिलाएं हैं, लेकिन मतदाता सूची में यह संख्या प्रति एक हजार पुरुषों पर 915 ही पहुंच रही है। इस तरह महिला, पुरुष वोटरों के बीच जनगणना के आंकड़ों की तुलना में ही 48 का अंतर आ रहा है। यह तब है जब पहाड़ के कई जिलों में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है। इसका कारण यह है कि आजीविका के लिए पुरुष तो बड़ी संख्या में बाहर रहते हैं, मगर उनका परिवार अब भी पहाड़ पर रह रहा है। हालांकि, आयोग का कहना है कि पहले यह असंतुलन ज्यादा था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।

मतदाता सूची के जैंडर गैप को दूर करना आयोग के सामने बड़ी चुनौती है। इसके लिए निर्वाचन आयोग महिला संगठनों के साथ सामाजिक कार्यकताओं की भी मदद ले रहा है। अच्छी बात ये है कि आयोग शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र सौंपने में कामयाब रहा है।
सौजन्या, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

LEAVE A REPLY