वेतन भत्तों में कटौती किए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
113


हल्द्वानी। उत्तराखंड कर्मचारी समन्वय समिति ने कर्मचारियों के वेतन भत्तों में कटौती किए जाने का विरोध किया है। कार्मिकों ने सोमवार को गेट मीटिंग के माध्यम से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी संगठन ने वेतन भत्तों में की गई कटौती को वापस नहीं लिए जाने पर हड़ताल किए जाने का ऐलान किया है।

समन्वय समिति के संयोजक बहादुर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल के कार्यालय में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। इसके विरोध में 28 से 30 जनवरी तक कार्यालयों में गेट मीटिंग की जाएगी। उसके बाद 31 जनवरी को जिला मुख्यालय में सामूहिक अवकाश लेकर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठन सातवें वेतनमान के तहत अपने भत्ते लागू करने की मांग करते आ रहे हैं। कर्मचारियों को वेतन भत्तों के नाम पर सिर्फ झुनझुना थमाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी बनी हुई है। संयोजक बिष्ट ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर दिए गए कार्यक्रम में कर्मचारी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में जगमोहन रौतेला, पूरन सिंह बिष्ट, असलम अली, ललित उपाध्याय, उमेश जोशी, संजय रौतेला, हेमंत चंदोला, उमेश चंद जोशी, ललित सती, संगीता, पुष्पा, मनोज, मोहन राम, कृष्णनंद, जोशी दुर्गा सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY