विधायकों और सांसदों के आवास पर धरना दें श्रमिकः सूर्य प्रताप

0
99


हल्द्वानी। श्रमिकों के समर्थन में रुद्रपुर पहुंचे पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक उत्तराखंड की प्रदेश सरकार श्रमिकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं होगी, तब तक श्रमिकों को न्याय की लड़ाई लड़ने में सफलता नहीं मिलेगी।

रुद्रपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से जिस प्रकार शेड्यूल के श्रमिक आंदोलन कर अपनी समस्याओं को रख रहे हैं, ऐसे में श्रम विभाग, प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधि की अनदेखी साफ जाहिर करती है कि सत्ताधारी दल पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने श्रमिकों का आह्वान किया कि वे विधायक व सांसदों के आवास पर जाकर धरना दें और अपनी समस्याओं को मजबूती से रखें, तभी समस्याओं का समाधान संभव होगा। उन्होंने कहा कि सर्विस के दौरान 34 साल की नौकरी में उनके 54 ट्रांसफर करके सरकार ने उनको तानाशाही सत्ता होने का संदेश दिया। बावजूद इसके श्रमिकों की हक-हकूक की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY