कई मांगों को लेकर सीएम आवास कूच कर रहे आंदोलनकारियों के साथ पुलिस की हुई नोकझोंक

0
67


देहरादून। संवाददाता। समूह ग की भर्ती में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहाल करने, गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी घोषित करने सहित करीब सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम आवास कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों ने मंगलवार को दून की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस जवानों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस की चौकसी राज्य आंदोलनकारियों के तेवर के आगे बोनी साबित हुई। आंदोलनकारी सभी बेरीकेट्स तोड़ते हुए राजपुर रोड मुख्य मार्ग पर आ धमके।

यहां से सीधे सीएम आवास के लिए रवाना हुए। इससे पहले मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आंदोलनकारी संगठन परेड ग्राउंड में जमा हुए। यहां वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान, जगमोहन नेगी, जेपी पांडे और प्रदीप कुकरेती के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। ‘उत्तराखंड के शहीद अमर रहें’ ‘राज्य आंदोलनकारी संगठन जिंदाबाद’ प्रदेश सरकार होश में आओ के नारों से पूरा परेड ग्राउंड गूंज उठा। दोपहर करीब 12.30 बजे बड़ी संख्या में महिला राज्य आंदोलनकारी संगठनों सहित, बुर्जुग और युवा आंदोलनकारी सीएम आवास कूच के लिए रवाना हुए। आंदोलनकारियों की संख्या अधिक होने के चलते पुलिस बल को व्यवस्था बनाने में खासा पसीना बहाना पड़ा।

LEAVE A REPLY