डीजे बंद कराने गई पुलिसकर्मियों पर लोगों ने किया पथराव

0
72


हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव में बर्थडे पार्टी में डीजे बंद कराने गई पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पथराव किया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है।

घटना पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव की है। पुलिस की एक टीम बुधवार रात करीब दो बजे वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक्कड़ गांव गई थी। उसी दौरान गांव में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी। तेज आवाज में डीजे बजने पर पुलिस टीम पार्टी में पहुंच गई और डीजे बंद कराने के लिए कहा।

डांस कर रहे ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। इनमें कुछ लोगों ने शराब पी हुई थी। कहासुनी होने के बाद पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। बाद में पुलिसकर्मियों की सूचना पर थाने से अन्य पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और दो लोगों को पकड़ कर थाने ले आए। पथराव में कांस्टेबल चालक विनोद कुमार घायल हुआ है। पथरी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY