खाकी ने की इंसानियत की मिसाल पेश

0
92


देहरादून। संवाददाता। खाकी का नाम सुनते ही लोगों में सिहरन दौड़ जाती है लेकिन ऐसा नहीं कि खाकी सिर्फ अपराधों की ही रोकथाम करती है बल्कि कई बार वह ऐसे उदाहरण भी पेश करती है जिससे खाकी को आम आदमी भी दिल से सलाम ठोकता है। ऐसा ही एक मामला कल देर रात राजपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां भारी बारिश के दौरान कार खराब हो जाने से जंगल में फंसे एक परिवार को खाकी द्वारा सही सलामत घर पहुंचाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात राजपुर थानाध्यक्ष को गजियावाला थाना कैंट निवासी महेश कुमार द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपने परिवार के साथ मसूरी से कार द्वारा घर लौट रहे थे। इस बीच उनकी कार रास्ते के जंगल में खराब हो गयी और वह तेज बारिश में परिवार के साथ जगंल में फंस गये है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा रात्री अधिकारी व पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। जहां पुलिस बल द्वारा महेश कुमार के परिवार को सांत्वना दी गयी और उनके लिए टैक्सी का प्रबन्ध कराकर सुरक्षित घर भेजा गया। पुलिस की इस कार्यशैली की महेश कुमार व उनके परिजनों ने जमकर सराहना की है।

LEAVE A REPLY