आबकारी मंत्री पंत ने ट्वीटर पर लिखा, शराब नीति पर होगा संशोधन, अवैध शराब पर लगेगी रोक

0
67


देहरादून। संवाददाता। जहरीली शराब के सेवन से यूपी और उत्तराखण्ड में सौ से ज्यादा लोगों की मौत पर राज्य सरकार बेहद गंभीर है। ऐसा उत्तराखण्ड के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने अपने ट्वीटर अकाउंड से जानकारी दी है।
मंगलवार को अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते प्रकाश पंत ने लिखा कि सरकार अवैध शराब को समाप्त करने पर गंभीर है। बजट सत्र के दौरान ही सरकार आबकारी अधिनियम में संशोधन प्रस्ताव लाएगी।

अवैध शराब के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाएगा। बता दे कि रूड़की के बल्लूपुर गांव में हुए जहरीली शराब कांड के बाद से सरकार बैकफुट पर दिख रही थी। जिसके बाद प्रशासनिक अम्ले पर सवाल उठने लगे थे। इस दर्दनीय हादसे के बाद से सरकार ने कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। मगर जनता के गुस्सें को भांपते हुए सरकार इस ओर कठोर कदम उठाती नजर आ रही है। वहीं ये भी संभावना जताई जा रही है कि जल्द शराब नीति में संशोधन करते हुए कड़े नियम लागू किये जाएंगे। इस बात को पंत ट्वीट से और मजबूती मिल गई है।

LEAVE A REPLY