सिख समाज ने मनाई फागुन महीने की संक्रांति

0
200


देहरादून। संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढत बाजार के तत्वाधान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के सुपुत्र बाबा अजीत सिंह के जन्म दिन को समर्पित फागुन महीने की संक्राति, कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
प्रातः नितनेम के पश्चात रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। भाई गुरदयाल सिंह ने शब्द बसंत चढिया फूली वनराये एवं मेरे मन नाम नित नित लेह, भाई सतवंत सिंह ने शब्द पुता माता की आशीष एवं जिन जिन नाम धियाइया तिन के काम सरे का गायन कर संगत को निहाल किया।

इस अवसर पर हैड ग्रन्थी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि इस महीने प्रभु को याद करके जीवन में आनन्द आता है। बाबा अजीत सिंह ने चमकौर के युद्ध में निडर होकर लड़ते हुए शहीदी प्राप्त की। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका। इस अवसर पर प्रधान राजेन्द्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिनदर सिंह छाबड़ा, महासचिव गुलजार सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY