आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा दून शहर

0
107


देहरादून। संवाददाता। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। वहीं छात्र संगठनों ने भी रोष जाहिर किया। छात्र संगठनों ने अपने-अपने कॉलेजों में इसका विरोध किया। वहीं संगठनों ने कैंडल मार्च भी निकाला। आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए छात्र संगठनों ने हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राजकीय पॉलिटेक्निक पित्थुवाला में पुलवामा में आतंकी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कॉलेज प्राचार्य एके सक्सेना ने कहा कि पूरे देश के लिए शोक का विषय है।

इसके खिलाफ पूरे देश को एक होना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में समस्त छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्यसचिव देवेंद्र रावल, जिला सचिव हिमांशु चौहान, नितेश खंतवाल, सुमन, सोनाली, सुप्रिया, आशु, शैलेंद्र , मनीष, मनोज, इंदु मौजूद रहे। वहीं उत्तरांचल विश्वविद्यालय में सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। विवि के चांसलर जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा. राजेश बहुगुणा ने छात्रों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहने की अपील की। छात्रों ने डीएवी कॉलेज से मार्च निकाला। वहीं एसजीआरआर पीजी कॉलेज छात्रसंघ ने कॉलेज गेट से कारगी चौक तक कैंडल मार्च निकाला। सीएमआई अस्पताल में डाक्टरों, कर्मचारियों एवं सीआईएमएस नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।

अखिल गढ़वाल सभा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा की ओर से भी शहीदों को श्रदांजलि दी। सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, पूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद रतूड़ी, कृष्ण मोहन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

राज्यपाल ने किए कार्यक्रम रद
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने सभी कार्यक्रम और मुलाकातों को रद कर दिया। राजभवन में चार बजे आयोजित शोकसभा में राजभवन अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए। राज्यपाल ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताया।

भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
 भाजपा युवा मोर्चा ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता लैंसडौन चौक पर एकत्र हुए। यहां पाकिस्तान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। उधर, शहीद जवानों को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक हरबंस कपूर, महामंत्री नरेश बंसल डॉ. देवेंद्र भसीन आदि मौजूद रहे।

आराघर के कारोबारियों ने निकाला कैंडल मार्च
देहरादून। पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद सैनिकों को आराघर व्यापार मंडल और क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कारोबारियों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर से आराघर चौक तक कैंडल मार्च निकाला और वीर शहीदों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर ऋषि नंदा, सौरभ शर्मा, अंकित वर्मा, महेश कौशल, जगमोहन मल्होत्रा, बलवंत नेगी, हाविंदर नेगी, सतीश कनौजिया, बिशाल नेगी, राकेश कुमार, गोपाल कनौजिया, रीना देवी मौजूद रहे।

पूर्व सैनिक संगठन ने दी शहीदों को श्रद्धाजंलि
देहरादून। पुलवामा शहीद जवानों को पीबीओआर पूर्व सैनिक कार्यकारिणी ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोक सभा में पूर्व सैनिक संगठन के महसचिव कैप्टन आरडी शाही, संगठन मंत्री कैप्टन सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, यूडी जोशी, वाईडी शर्मा, मेजर शंकर क्षेत्री, महिला अध्यक्ष राजकुमारी थापा, रमेश रावत, कैलाश चन्द, केबी गुरुंग, मेजर प्रेम सिंह रावत, विनोद बलूनी, महिला सचिव माधुरी राई, बीर बहादुर, जेबी राना, राजेश रावत मौजूद रहे।

पेंशनर्स एसोसिएशन ने जताया दुख
सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन से जुड़े सदस्यों की ओर से गांधी पार्क में शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पीडी गुप्ता, गिरीश भट्ट, संतोष कुमार, नारायण सिंह राणा, एमएस गुसाईं, जेपी टुकेजा, वेद किशोर शर्मा, जेएन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने जताया दुख
दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने भी पुलवामा घटना पर गहरा दुख व्यक्त कर शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की। इसमें राजवीर जागी, हरप्रीत, ललित जोशी, राजकुमार तिवारी, कैलाश,मनीष, विजेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे। अजबपुर खुर्द में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

LEAVE A REPLY