शहर के किसी चौक को भगवान वाल्मीकि के नाम से पहचान मिलें- अंबेडकर महासभा

0
145


देहरादून। संवाददाता। शहर के एक चौक का नाम भगवान वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर आज उत्तराखण्ड वाल्मिकि अंबेडकर महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार छाछर के नेतृत्व में नगर निगम महापौर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि रामायण महाकाव्य के रचयिता भगवान वाल्मिकि जो कि हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक है उनके नाम पर देश के विभिन्न राज्यों में मदिंर व उनके नाम पर चौराहों के नाम भी रखे गये है। कहा गया है कि आर्श्चय की बात है जो कि देवभूमि के रूप में विख्यात है यहां भगवान वाल्मिकि का एक भी भव्य मंदिर नहीं है यही नहीं राजधानी दून जहां वाल्मिकि समाज के हजारों लोग निवास करते है वहां भगवान वाल्मिकि के नाम पर एक भी चौक नहीं है। उन्होने बताया कि पहले भी शहर के एक चौक का नाम भगवान वाल्मिकि के नाम पर रखे जाने की सभी कार्यवाही पूरी हो गयी थी लेकिन कतिपय कारणों से यह अस्तित्व में नहीं आ पाया। कहा कि सभी हिन्दुओं व वाल्मिकि समाज की मांग है कि शहर में एक चौराहे का नाम भगवान वाल्मिकि के नाम पर रखा जाये और उसका जल्द उदघाटन कराया जाये।

LEAVE A REPLY