नगर की सफाई के लिए फिर सड़क पर उतरे पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती: चार घंटे जुटे रहे अभियान में

0
96
  • पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने स्वयं सम्भाली सफाई अभियान की कमान. 
  • अभियान में पालिका कर्मियों को स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया

पिथौरागढ़ (संवाददाता) : स्वच्छ नगर अभियान के तहत बीते रविवार को नगर के पितरौटा वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया. केमू स्टेशन से वार्ड को जोड़ने वाली सड़क के दोनों और चले इस अभियान में पालिका कर्मियों को स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया. पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने स्वयं सम्भाली सफाई अभियान की कमान.

पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती की अगुवाई में चल रहे सफाई अभियान के तहत सुबह चार घंटे तक पितरौटा वार्ड में सफाई की गई.  इस दौरान पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने कहा कि नगर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.  बगैर सहयोग के शतप्रतिशत स्वच्छता का लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता है.  उन्होंने वार्ड के लोगों से कूड़े का निस्तारण निर्धारित स्थलों पर ही किए जाने की अपील की.  इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और कई समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया.  उन्होंने सफाई अभियान में आम जनता द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया. सफाई अभियान में एसआई सचिन कुमार, विकास कुमार, कृपाल, पवन पाटनी, मो. आशिफ, छात्र संघ उपाध्यक्ष मनीष सामंत, नितिन महर, राजू खड़ायत, शिवओम वर्मा, गोल्डी वर्मा, सुभाष पांडे, भुवन पांडे, पंकज बिष्ट, नरेंद्र मेहता, पदमा बिष्ट, दीपक कफलिया, रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष महेश मखौलिया आदि शामिल थे.

LEAVE A REPLY