बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार का धरना जारी

0
77


देहरादून। संवाददाता। बी.पी.एड/एम.पी.एड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन का अपनी मांगों के चलते दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 388 दिन भी जारी रहा।

इस मौके पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि उन्होने प्रदेश सरकार से बार बार यह मांग की है कि भारत सरकार द्वारा एनसीईआरटी की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 1 से कक्षा 10 तक शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य किया जाये। उन्होने बताया कि हम इस मांग को लेकर प्रदेश शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से भी वार्ता कर चुके है पर अभी तक हमें सिर्फ आश्वासन ही मिले है कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

उन्होने कहा कि बार बार मांग करने के बावजूद सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे प्रशिक्षित बेरोजगारों में उदासीनता व सरकार के प्रति आक्रोश बना हुआ है। आज के धरने में बुद्धि सिंह राणा, हरेन्द्र खत्री, विमल तोमर, सुमन सिंह नेगी, इन्द्र सिंह नेगी, सजंय नेगी, उमराव सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY