पुरूष क्रिकेट में उत्तराखंड ने मिजोरम को आठ विकेट से हराया

0
70


देहरादून। संवाददाता। पुरुष क्रिकेट अंडर-23 वन-डे लीग व नॉकआउट टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने मिजोरम को आठ विकेट से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं, सीनियर महिला टी-20 लीग में उत्तराखंड को हार का मुंह देखना पड़ा।

भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड में मिजोरम व उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी मिजोरम की टीम उत्तराखंड के गेंदबाजों से पार नहीं पा सकी। 44.5 ओवर में मिजोरम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 76 रन बनाए।

टीम के लिए सैयद बाजिद शाह ने सर्वाधिक 16, मंजुला व मार्टी ने 12-12 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी, प्रदीप चमोली, सुनिल सिंह व हरजीत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड को सधी शुरुआत मिली। उत्तराखंड का पहला विकेट 4.5 ओवर में 41 रनों पर गिरा। वैभव भट्ट 09 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 9.4 ओवर में उत्तराखंड ने दो विकेट गंवाकर मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया। पीयूष जोशी ने 47 व सागर ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। मिजोरम के लिए ए कुमार व दिका रालते ने एक-एक विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY