मर्चेंट नेवी का पूर्व कर्मचारी स्मैक तस्करी में गिरफ्तार

0
84


देहरादून। संवाददाता। मर्चेंट नेवी की नौकरी छूटने के पश्चात अपना हाईप्रोफाइल स्टेटस बनाये रखने के लिए एक युवक नशा तस्करी से जुड़ गया। जिसे आज एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा लाखों की स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एसटीएफ की एंटी ड्रग सेल को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर भारी मात्रा में स्मैक की डिलीवरी हेतू दून आ रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए सेल कर्मियों द्वारा जोगीवाला क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान जोगीवाला चौकी पुलिस बैरियर पर एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस द्वारा जब उसे रोकना चाहा तो वह भागने लगा।

इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इतनी भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी देख सेल कर्मियों की आखें चकरा गयी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल गौड उर्फ देवांश पुत्र मोहन गौड निवासी मानसिंहवाला बताया। आरोपी के अनुसार वह पहले मर्चेंट नेवी में कार्यरत था। किन्तू कुछ समय पश्चात नौकरी छूटने के बाद से ही वह बेरोजगार हो गया। उसने बताया कि कोई रोजगार न मिलने के कारण व अपना स्टेटस कायम रखने हेतू वह नशा कारोबार में कूद पड़ा। बताया कि वह बरेली जनपद से स्मैक लाकर उसे डालनवाला क्षेत्र में बेचा करता था। बहरहाल उसे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत दो लाख साठ हजार रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY