अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 109 रनों से दी करारी शिकस्त

0
102

मैच जीत कर अफगानिस्तान ने सीरीज में ली बढ़त

-इस्लामिक बैंक ऑफ अफगानिस्तान कप
-अफगानिस्तान सीरीज में 2-1 से आगे
-52 रन और 2 विकेट लेने वाले राशिद खान को मिला मैन ऑफ द मैच


देहरादून। कप्तान असगर अफगान के लाजवाब 54 रन और आल राउंडर मो नबी 64 व मैन ऑफ द मैच राशिद खान 52 रनो की अर्धशतकीय पारी के बाद आफताब आलम के 25 रन पर शानदार चार विकेट के बदौलत चौथे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड पर 109 रनो से जीत दर्ज की। इस जीत से अफगानिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली है।
शुक्रवार को दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच चौथा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने कप्तान असगर अफगान के 54, मो नबी के 64 और राशिद खान के 52 रनो की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 49.1 ओवर में पूरे विकेट खोकर 223 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम केवल 114 रनो पर सिमट गई और मुकाबला 109 रनो से हार गई। बल्लेबाजी में आयरलैंड की ओर से केविन ओब्रायन ने 26, विलियम पॉटरफील्ड ने 21 व सिमी सिंह ने 20 रनो का योगदान दिया। अफगानिस्तान के आफताब आलम के अलावा मुजीबुर्रहमान और राशिद ने दो-दो व गुलबदीन नैब ने एक विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY