लोकसभा चुनाव 2019 : 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में; नतीजे 23 मई को; 5 साल में 8.4 करोड़ नए वोटर जुड़े

0
65

  • आयोग ने बताया- लोकसभा चुनाव में इस बार कुल 90 करोड़ मतदाता, इनमें 18-19 साल के 1.5 करोड़ नए मतदाता
  • पिछली बार 9 लाख मतदान केंद्र थे, इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ 
  • 2014 में 7 अप्रैल से 12 मई के बीच मतदान हुआ था, 16 मई को नतीजे आए थे

 

देहरादून : लोकसभा और इसके साथ होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 23 मई को आएंगे।

अरोड़ा ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 90 करोड़ वोटर होंगे। इनमें 8.4 करोड़ नए मतदाता शामिल हैं। कुल वोटर में से 99.3 के पास वोटर आईडी है। 1.5 करोड़ वोटर 18-19 साल की उम्र के हैं। लोकसभा चुनाव के लिए आज से देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव आयुक्त ने बताया, पिछली बार 9 लाख मतदान केंद्र थे, इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 होगा। सभी चुनाव अधिकारियों की गाड़ी में जीपीएस होगा। मोबाइल पर ऐप के जरिए भी आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकती है और 100 मिनट के भीतर हमारे अधिकारी को इस पर एक्शन लेना ही होगा। शिकायतकर्ता की निजता का ख्याल रखा जाएगा।

अरोड़ा ने बताया, अगर प्रत्याशी अगर फॉर्म 26 में सभी जानकारियां नहीं भरता तो उसका नामांकन रद्द हो जाएगा। साथ ही बिना पैनकार्ड वाले उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होगा।

  • झारखंड, एमपी, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।
  • असम और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव होंगेः सुनील अरोड़ा
  • कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में 2 चरणों में चुनाव संपन्न होगा
  • जम्मू-कश्मीर में 5 चरण में चुनाव कराया जाएगा
  • यूपी, बंगाल, कोलकाता में 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे

पहले चरण में 20 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर , पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर, और आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और आखिरी चरण 19 मई को संपन्न कराया जाएगा तीसरा चरण 23 अप्रैल और चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा

23 मई को मतगणना कराई जाएगी
  • पहले चरण में नामांकन की पहली तारीख 18 मार्च होगी और आखिरी तारीख 25 मार्च तय की गई है
  • लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराया जाएगा, पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा

LEAVE A REPLY