देवभूमि में मौसम ने बदली करवट-14 मार्च को बारिश व बर्फबारी की संभावना

0
69


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई हैं, जबकि प्रदेश के पांच जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। वहीं, उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री व हर्षिल में बर्फबारी हुई।

बीते रोज दिनभर चटख धूप रही और मौसम में हल्की गरमाहट का एहसास भी हुआ। अधिकतर शहरों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, लेकिन प्रदेश में सोमवार से मौसम फिर बदल लगया। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में हलकी बारिश हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 13 मार्च को मौसम साफ रह सकता है और फिर 14 मार्च को बारिश एवं बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान उच्च हिमालय में बर्फबारी भी हो सकती है।

LEAVE A REPLY