24 और 25 मार्च रहेगा नामांकन के लिए शुभ- बना रहा अमृतसिद्ध योग

0
70


देहरादून। संवाददाता। 2019 के महाभारत का शंखनांद हो चुका है। ऐसे में प्रत्याशी किसी भी हाल में सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं। 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। उम्मीदवार अभी से इसी उहापोह में है कि किस दिन नामांकन करवाया जाए। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 23 और 25 मार्च के दिन नामांकन करना शुभ समझा जा रहा है। इन दो तिथियों को अमृतसिद्ध योग बन रहा है। इस दौरान किया गया काम शुभफलदायी होता है।

ज्योतिषाचार्य डा. चंडीप्रसाद घिल्डियाल बताते है कि 23 और 25 मार्च को पूरे दिन अमृतसिद्ध योग होने से नामाकंन के लिए बेहद शुभ है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च तक होलाष्टक हैं और ऐसे में इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। ज्योतिषाचार्य डा. सुशांत राज कहते हैँ चुनाव में प्रत्याशी शुभ मुर्हूत देखकर नामांकन करते हैं। यहां नामांकन 18 से शुरू हो रहे हैं, लेकिन होली तक शुभ मुर्हूत नहीं है। इसलिए होली बाद ही प्रत्याशी नामांकन को तरजीह देंगे।

LEAVE A REPLY