मुकदमों के चलते दिग्गज नेता हुए कोर्ट में पेश

0
123


देहरादून। संवाददाता। विधानसभा घेराव के दौरान हुए दर्ज मुकदमें में कोर्ट में पेश न होने के चलते जारी हुए गैर जमानती वांरटों को आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व विनोद रावत के न्यायालय में पेश होने के बाद निरस्त कर दिया गया। जिसकी अगली तारीख दो अपे्रल लगा दी गयी है।

बता दें कि 2009 में विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा घेराव कार्यक्रम के चलते कांग्रेस के 25 नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा 20 नेताओं के खिलाफ चार्जसीट दाखिल की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि मुकदमें में काफी समय से पेश न होने के चलते न्यायालय ने कुछ नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किये गये थे।

जिस पर आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व विनोद रावत न्यायालय में पेश हुए जहां उनका गैर जमानती वारंट निरस्त कर दिया गया। मामले में सतपाल ब्रहमचारी व पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी न्यायालय में पेश हुए जबकि शंकर चंद रमोला को हाजिरी माफी दे दी गयी है। अब इस मामले में न्यायालय ने 2 अपै्रल को तारीख लगायी है।

LEAVE A REPLY