ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

0
103


टिहरी। संवाददाता। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के ताछला के भैड़धार में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण मार्ग सुबह चार बजे बंद हो गया, जो अभी तक नहीं खुल पाया है। राजमार्ग के पूरे दिन बंद रहने के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिनभर सड़क बाधित रहने के कारण लोग परेशान रहे। यहां तक कि यात्रियों को पानी व चाय के लिए जूझना पड़ा। वहीं, आवश्यक वस्तुओं की क्षेत्र में आपूर्ति नहीं हो पाई। सड़क बंद होने के कारण आस-पास के लोगों को पैदल ही दूरी नापनी पड़ी।

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछला के समीप भैड़धार में सुबह चार बजे पहाड़ी से भारी मलबा आ गया, जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिनभर यात्री सड़क पर बैठे रहे। कई यात्रियों को दिनभर भूखा रहना पड़ा। सूचना मिलने पर यहां पर जेसीबी पहुंच गई थी और मलब कटाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन मलबा इतना अधिक है कि दोपहर बाद तक भी मार्ग आवागमन के लिए सुचारू नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY