आयरलैंड पर अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत की दर्ज

0
94


देहरादून। संवाददाता। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराकर टेस्ट मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। दून के राजीव गांधी अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया। मैच की दोनों पारियों में अद्धशतकीय पारी ख्ेालने वाले रहमत शाह को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

रविवार को रहमत शाह 11 व इशनुल्लाह 16 रनों से आगे खेलना शुरू किया। सोमवार को चैथे दिन अफगानिस्तान को जीत के लिए 118 रनों की दरकार थी। जिसे देखते हुए दोनों ने मिलकर सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 139 रनों की सांझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गए। हालांकि अफगानिस्तान ने 147 रनों के लक्ष्ख् को प्राप्त करने में तीन विकट गवांए। बल्लेबाज रहमत शाह ने 76 और इशनुल्लाह ने 65 रनों की पारी खेल कर मैचा आसानी से जीत लिया। आयरलैंड की ओर से दूसरी पारी में ए मैकब्राईन और गेम्स कैमरान ने एक-एक विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY