कलसा नदी में कार गिरने से दो फूल व्यपारियों की मौत

0
107

 

नैनीताल। संवाददाता। दिल्ली और कानपुर के दो फूल व्यपारी कार में सवार होकर कलसा नदी की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी ईको कार नदी में जा गिरी जिस वजह से उनकी मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसका उपचार नजदीकि अस्पताल में चल रहा है।

एग्जॉटिक नर्सरी के मालिक राजेंद्र निझावन पुत्र भूषण कुमार (42) (निवासी दिल्ली) हाल निवासी नौकुचियाताल, महेश विश्नोई निवासी स्वरूप नगर, कानपुर (42) और विजय सबरवाल (40) निवासी कानपुर (उप्र) फूलों के कारोबार के सिलसिले में सोमवार को मारुति ईको कार से भीमताल से धारी की ओर जा रहे थे।

धारी रोड पर मटियाल खुटानी के पास अचानक कार सड़क से करीब चार सौ मीटर नीचे कलसा नदी में जा गिरी। हादसे में राजेंद्र निझावन और महेश विश्नोई की मौके पर मौत हो गई, जबकि विजय सबरवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर धारी की एसडीएम रेखा कोहली और तहसीलदार नवाजिश खलीक मय पुलिस मौके पर पहुंचे। नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। बचाव अभियान चलाकर घायल विजय को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। कार राजेंद्र निझावन चला रहे थे।

 

LEAVE A REPLY