ओलंपियाड में मैठाणा के लक्ष्य ने प्रथम स्थान हासिल किया

0
98

गोपेश्वर:    कर्णप्रयाग में आयोजित जनपदस्तरीय योग ओलंपियाड में मैठाणा के लक्ष्य ने पहला स्थान हासिल किया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने इस मौके पर कहा कि जीवन में योग भी जरूरी है। कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के अलावा योग पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जनपदस्तरीय योग ओलंपियाड में मैठाणा के लक्ष्य ने पहला स्थान हासिल किया। किशोर दूसरे व गौरव पांडे तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर कृपाल सिंह नेगी, नरेंद्र खत्री, भगत कंडवाल, रजनी नेगी, रणजीत गिरी, मंजू गुसाई आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY