होली में मरीजों का लगा रहा तांता- एक की मौत

0
123

देहरादून। संवाददाता। होली के दिन दून अस्पताल एमरजेंसी में मरीजों का तांता लगा रहा। दोपहर बाद एल्कोहेलिक लोग सड़क हादसों का शिकार हुए व अस्पताल की ओर आने लगे। वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें दूसरे लोगों ने वाहन की चपेट में ले लिया। वहीं कुछ लोग आपसी झगड़े के चलते भी घायल बताएं जा रहे हैं।

दून अस्पताल के ईएमओं एच एस भाटिया ने बताया कि अस्पताल होली में 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध था। इस दौरान दो डाक्टर्स और चार एटेंडेंट एमेरजेंसी में मौजूद रहे। कुल 70 से ज्यादा केस होली में दर्ज किए गए हैं। जिनमें करीब 7 सड़क हादसों और एल्कोहेलिक की वजह से बताएं जा रहे हैं। इसके अलावा आंख में एलेर्जी व त्वचा की समस्याओं के लेकर भी करीब 18 मरीज पहुंचे हैं। सड़क हादसे में मुकेश नामक शख्स की मौत हो गई है। जबकी उसका साथी सुल्तान घायल बताया जा रहा है। इस तरह की समस्याओं से आज भी कई मरीज एमेरजेंसी पहुंचे हैं। जिन्हें मिलाकर कुल संख्या सौ के पार पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY