रोजगार का मुद्दा ही बनेगा वोट डालने की ढ़ाल

0
91

कोटद्वार। संवाददाता। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। वहीं इस बार के चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र कोटद्वार की बात की जाए तो यहां बड़ी संख्या में युवा वर्ग है। ये युवा इस बार रोजगार के मुद्दे पर ही चुनाव में वोट डालने का मन बना रहे हैं।

युवाओं का कहना है कि ये चुनाव उनके लिए किसी पार्टी का चुनाव नहीं है बल्कि उनके भविष्य का चुनाव है। वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि वोटर होने के नाते सभी को 2014 में पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों और फिर उन वादों को पूरा करने के लिए हुए कामों का आंकलन कर ही वोट करना चाहिए। इसके साथ ही युवाओं ने अपने साथी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में किसी पार्टी के बहकावे में आकर वोट न करें बल्कि ये देखें कि उनके भविष्य के लिए क्या सही होगा।

LEAVE A REPLY