झंडे में आई संगतों ने महंत देवेंद्र दास के नेतृत्व में की नगर परिक्रमा

0
112


देहरादून। संवाददाता। ऐतिहासिक झंडे मेेले का आगाज 25 मार्च को झंडा जी के आरोहण के साथ शुरू हो चुका है। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आज श्री महंत देवेन्द्र दास जी देश भर से आयी संगतों के साथ नगर परिक्रमा पर निकले तो उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जन समूह उमड़ पड़ा।

कड़े सुरक्षा प्रबन्धकों के बीच आज श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज की नगर परिक्रमा करीब 11 बजे दरबार साहिब से शुरू हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर एसजीआरआर पटेलनगर जाकर सम्पन्न हुई। परिक्रमा के दौरान संगतों के सेवादारों द्वारा सड़कों पर बुहारी की गयी। कड़ी सुरक्षा के बीच श्री महंत सबसे आगेकृआगे पैदल चल रहे थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा उन पर पूरे रास्ते फूल वर्षा की जाती रही। स्थानीय व्यापारियोें द्वारा उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। संगतों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उन्हे पेय जल आदि उपलब्ध कराया जाता रहा।

परिक्रमा जब घंटाघर पर पहुंची तो इसे पल्टन बाजार की तरफ मोड़ दिया गया जबकि हर साल यह परिक्रमा पंचायती मन्दिर चैक होकर जाती थी। परिक्रमा के दौरान सफाई व्यवस्था का भी पूरा इतंजाम किया गया था। सेवादार सड़क पर फेंके जाने वाले प्लास्टिक के पानी के ग्लास व बोतलों को हटा रहे थे वहीं अग्निशमन तथा दंगा नियंत्रण वाहन भी परिक्रमा के साथ रहे। देश भर से आयी संगते इस दौरान सकीर्तन करती हुई उनके पीछे चल रही थी। इस दौरान पूरी राजधानी का माहौल भक्तिमय हो गया। प्रशासन द्वारा परिक्रमा के दौरान यातायात को भी डायवर्ट किया गया था। लेकिन फिर भी घंटो जाम की स्थिति बनी रही।

LEAVE A REPLY