ग्रामीणों ने की चाय बाग क्षेत्र में पक्की सड़क बनाने की मांग

0
83


देहरादून। संवाददाता। सहसपुर के चाय बाग क्षेत्र में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ठाकुरपुर माजरी ग्राम पंचायत के लोग मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में प्रवेश के लिए एकमात्र सड़क चाय बागान से होकर आती है। लेकिन आजादी के बाद से आज तक किसी भी सरकार ने सड़क पक्की नही करवाई। जगह-जगह सड़क टूटी होने से आए दिन दुघर्टनाएं होती रहती है। बावजूद इसके आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या सरकार ने इस ओर ध्यान नही दिया। जबकि हर चुनाव में क्षेत्र के 10 गांव के लोग बढ़चढ़ कर इस उम्मीद में वोट देते है कि इस बार सड़क पक्की होगी।

मंगलवार को विनोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम भुड्डी, गणेशपुर, रतनपुर, कारबारी, नया गांव व भुडपुर गावं के लोग डीएम से वार्ता करने पहुंचे । लेकिन डीएम की गैरमौजूदगी में ग्रामीणों ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीएस राणा से वार्ता कर क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की। ठाकुरपुर निवासी विनोद ने बताया ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्रवासी टूटी-फूटी व गड्डे युक्त सड़क पर चलने का विवश है। लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधियों की ओर से आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नही मिला। कहा कि चाय बागान के बीच से जाने वाली यह सड़क 10 गांवों के लोगों का मुख्य मार्ग है।

LEAVE A REPLY