पांच अप्रैल को पीएम के दून आगमन पर रूट डायवर्ट चाट देखकर ही घर निकले

0
157


देहरादून। संवाददाता। पांच अप्रैल को राजधानी देहरादून स्थित परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां एवं रेडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि एम्बुलेंस, फायर सर्विस सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जायेगा।

विक्रम के लिये डायवर्ट व्यवस्था

दो नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिये जायेगें।
तीन नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चैक से दून चैक से एमकेपी चैक की ओर भेजा जायेगा।
पांच और आठ नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेगें।
प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस घुमा दिये जायेगें।
एक नम्बर रूट (राजपुर रोड़) के समस्त विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड़ की तरफ वापस घुमा दिये जायेंगे ।

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चैक से घुमा दी जायेंगी।
राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चैक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जायेंगी।

इस दौरान परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए बैरियर व्यवस्था की जायेगी हरेगी। जिनमें सर्वे चैक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चैक, दर्शनलाल चैक, ओरियेन्ट चैक, पैसेफिक तिराहा पर अउटर प्वाईंट बनाया जाएगा। जबकि रोजगार तिराहा, कनक चैक, डूंगा हाउस, लैन्सडाउन चैक, कान्वेन्ट तिराहा पर इनर प्वाईंट बनाया जाएगा।

इन मार्गों को आवश्यकतानुसार किया जा सकता है डायवर्ट

दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन जी.टी.सी. हेलीपेड की ओर नहीं भेजे जायेगे ।
सर्किट हाउस चैकी से कोई भी वाहन न्यू कैन्ट हाउस तथा सी.एस.डी. कैन्टीन तिराहे की ओर नहीं भेजे जायेंगे ।

विजय कालोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं भेजे जायेंगे ।

सर्वे ऑफ इण्डिया हाथीबडकला गेट से कोई भी वाहन हाथीबडकला बाजार ध् कालीदास तिराहे की ओर नहीं भेजे जायेंगे ।

कालीदास मार्ग से आने वाले वाहनों को कालीदास तिराहे पर प्वाईंट डयूटी द्वारा 50 मीटर पीछे रोका जायेगा ।

ग्रेट वैल्यू तिराहे की ओर आने वाले यातायात को दिलाराम चैक पर रोका जायेगा 

यूके लिप्टिस, बैनी बाजार, डीएवी कट, सर्वे चैक पर आने वाले यदा-कदा वाहनों को डयूटिरत कर्मियों द्वारा 50 मीटर पूर्व बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।

सर्वे चैक, क्रॉस रोड़, द्वारिका स्टोर, आराघर चैक, टी-जक्शन, धर्मपुर मण्डी, फव्वारा चैक, छह नंबर पुलिया, डोभाल चैक, किद्दूवाला तिराहा, चार नंबर चक्की, शिवमन्दिर तिराहा, महाराणा प्रताप चैक, सोड़ा सरोली गांव, थानो चैक, पुराना एयरपोर्ट तिराहा व सम्पर्क मार्गों कटो में नियुक्त डयूटीरत कर्मियों द्वारा सम्पर्क मार्गों से मुख्य मार्ग में आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार बैरियर द्वारा 50 मी0 पूर्व रोका जायेगा।

LEAVE A REPLY