सांई इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एनएसएस के सहयोग से फैलाई जागरूकता

0
69


देहरादून। संवाददाता। सांई इंस्टीट्यूट आॅफ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के एग्रीकल्चर विभाग की ओर से आयोजित सात दिवसीय एनएसएस जागरूकता शिविर का वीरवार को समापन हुआ। शिविर के तहत योगा, सफाई अभियान, हेल्थ चेकअप, पौधरोपण, सड़क सुरक्षा अभियान, सहित मतदान के लिए आम जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान रेड क्राॅस संस्था के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश पिंगल ने छात्र-छात्राओं के लिए सेशन आयोजित किये। साथ ही कैंप फायर व ग्रुप डिस्कशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेाजित किए हुए।

इस अवसर पर वाॅइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने कहा कि एनएसएस का लक्ष्य ही समाज सेवा की भावना से जुड़ा है। जिससें युवओं को काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस तरह के कार्य ही समाज को जागरूक करने में अहम हैं। प्रधानाध्यापिका संगीता डोगरा ने कहा कि मनुष्य जीवन श्रेष्ठ है, इसलिए इसे श्रेष्ठ बनाने में एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए। तभी समाज की भलाई संभव है। इस दौरान डाॅ वीडी शर्मा, रविंद्र मोहन काला, अंकित बलूनी, श्रुति अग्रवाल, डाॅ अराधना चैहान, नमीता डबराल, सुनीता पंवार, रीतिका डिमरी, मीना कोचर, सुयंका रतूड़ी, सोनल पुंडीर, श्वेता रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY